चमोली :- प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में लगातार बरसात का कहर थम नहीं रहा है। लगातार बारिश के चलते कंही मकान जमीदोंज हो गए तो कंही सड़कें बाधित हो गई। वंही चमोली जनपद से खबर आ रही है कि राष्ट्रीय राजमार्ग लोल्टी गदेरे में एक बाइक सवार बह गईं । स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू अभियान में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल सवार युवक अल्मोड़ा कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोल्टी के पास उफनाते गदेरे को पार करने की कोशिश करते समय बीच पानी के तेज बहाव में बह गया। थाना प्रभारी ध्वज वीर सिंह पंवार ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान में जुट गई है।