Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img

देवप्रयाग कांग्रेस कमेटी ने क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण के लिए एसडीएम को सौपा ज्ञापन

More articles

- Advertisement -ad-msme-Middle
- Advertisement -width="500"

कीर्तिनगर : – पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर मंत्री प्रसाद नैथानी के आव्हान पर देवप्रयाग कांग्रेस कमेटी द्वारा विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर कीर्तिनगर ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर सिंह भंडारी  के नेतृत्व में एसडीएम कीर्तिनगर को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें कहा गया है कि क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायत में जहां-जहां ग्राम-प्रधानों और क्षेत्र-पंचायत के पद खाली हैं वहां कोरोना की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए अति शीघ्र चुनाव कराकर पद भरे जाएं।

पूरे देवप्रयाग क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक का विरोध किया गया । हिंडोलाखाल में एनसीसी अकादमी स्थापित की जाए और बढ़ियारगड़ में डिग्री कॉलेज का अति शीघ्र संचालन किया जाए इसके साथ ही बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ नारेबाजी की गई जिसमें कि रसोई गैस,पेट्रोल- डीजल, महंगा राशन-तेल के बढ़े हुए दामो को वापस लेने की मांग की गई । कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया कि अगले महीने की 8-तारीख तक अगर उक्त मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. ज्ञापन देने वालों में डॉ प्रताप भंडारी, राकेश बिष्ट, आशीष गैरोला, मुकेश बर्तवाल,, दीपक सजवाण,अभिषेक उनियाल, पंकज जोशी, हरीश सकलानी,प्रदीप जोशी व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

- Advertisement -ad-msme-Middle
Uttrakhand yuva mathotasav
-Advertisement-spot_img

-Advertisement-

Download Appspot_img

Latest

error: Content is protected !!