अल्मोड़ा :- उत्तराखंड में जल्दी ही डाकिए घर घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चो के आधार कार्ड बनाएंगे ।
उत्तराखंड में पहले चरण की योजना बन चुकी है जिसमे डाकिए घर घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चो के आधार बनाएंगे। इसके लिए डाकियों को ट्रेनिग दी जा रही है जिन्हें ट्रेनिग पूरी करते ही आई डी दीजाएगी जिससे वे आधार कार्य को कर पाएंगे।
डाकिए न केवल आधार बनाएंगे बल्कि जनरल इंसयोरेन्स ,और वाहनों के बीमा भी करेंगे। साथ ही आधार में पता व मोबाइल नंबर को अपडेट करने का काम भी करेंगे। इसके लिए शासनादेश भी जारी किया गया है।
अल्मोड़ा के डाक अधीक्षक जगत सिंह बिष्ट के अनुसारअल्मोड़ा मण्डल के 500 डाकियों में से 65 को आई डी जारी भी की जा चुकी है।
इस सेवा से आमजन को बहुत ही फायदा होगा क्योंकि छोटे बच्चो को आधार केंद्र में नही जाना होगा घर पर ही उनका आधार बन जायेगा। आजकल छोटे बच्चो को आंगनवाड़ी हो या अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है।