देहरादून :- शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आज अपने देहरादून स्थित आवास पर शिक्षा सचिव व शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रदेश में जल्दी ही और अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना के लिए विद्यालयों के चिन्हीकरण पर चर्चा की गई। साथ ही स्क्रीनिंग परीक्षा के परिणामो के बाद जल्दी से जल्दी अटल उत्कृष्ट में रिक्त पदों को भरा जाएगा। जो भी पद रिक्त रहेंगे उन्हें Walk-in-interview के माद्यम से भरा जाएगा । शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को शिक्षको के लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए साथ ही निम्न बिंदुओं पर भी चर्चा की-
जल्दी ही सभी विद्यालयों में प्रधानाचार्य के पदों को भरने के निर्देश दिए गए।
राजीव अभिनव विद्यालयों को अटल उत्कृष्ट में समायोजन किया जाएगा।अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में walk- in- Interview द्वारा शिक्षको की तैनातीअटल उत्कृष्ट विद्यालयों में walk- in- Interview द्वारा शिक्षको की तैनाती।
राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में 9वीं तथा 10वीं में प्रवेश परीक्षा को समय पर आयोजित किया जाय।
राजीव ग़ांधी नवोदय के सभी रिक्त पदों को शीघ्र ही भरने के निर्देश दिए गए।
प्रदेश के सभी विद्यालयों में निःशुल्क पुस्तके उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिये गए।
अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत तदर्थ अध्यापकों के नियमितीकरण पर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए।