देहरादून- देहरादून में शनिवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया रात को हुई शहर भर में भारी बारिश के चलते देहरादून की सड़कें जलमग्न हो गई कई जगहों पर पानी भरने की सूचना भी आई ऐसी स्थिति से निपटने के लिए मेयर भी आधी रात को शहर के निरीक्षण पर निकले उन्होंने नगर निगम के आधा कंट्रोल रूम पहुंचकर खुद फोन पर आ रही शिकायत सुनी वही देहरादून के रायपुर क्षेत्र के सुंदर वाला तपोवन इलाके में भारी बारिश के चलते सड़क में ही नदी जैसे हालात बन गए पानी का फोर्स इतना तेज था कि अगर कोई इसकी चपेट में आता तो वह कर काफी दूर जाता वही लोगो के घरों तक भी पानी पहुँच गया , वही यही हाल देहरादून के कई इलाकों का दिखाई दिया राजधानी के प्रिंस चौक में जलभराव की स्थिति दिखाई दी तो दर्शन लाल चौक से बुद्धा चौक जाने वाले मार्ग में हुई जलभराव साफ दिखाई दिया कुल मिलाकर मानसून की पहली बारिश ने देहरादून के ड्रिनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी