देहरादून : – उत्तराखंड में वन आरक्षी के पदों पर भर्ती का पहला चरण पूरा हो गया है इससे 1332 उम्मीदवारों ने दौड़ लगाई है पहली बार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने डिजिटल मशीनों का इस्तेमाल किया है अब दूसरा चरण हल्द्वानी में 3 व 4 अगस्त को होगाअधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि वन आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा में 2326 उम्मीदवारों के लिए दो शहरों देहरादून और हल्द्वानी में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है देहरादून में पहला चरण 27 ,28 और 29 जुलाई को पूरा हुआ है इसमें कुल 1539 उम्मीदवार पंजीकृत थे जिसमें से 1332 उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लियाउन्होंने बताया कि सीना ऊंचाई के लिए डिजिटल मशीनों का इस्तेमाल किया गया दौड़ मापन के लिए भी डिजिटल मेट का इस्तेमाल हुआ डिजिटल मशीन का प्रयोग किया गया पूरे परीक्षण सीसीटीवी की निगरानी में हुआ शारीरिक दक्षता का दूसरा चरण हल्द्वानी में 3 व 4 अगस्त को होगा हल्द्वानी में 787 उम्मीदवार पंजीकृत है पहले 2 व 3 अगस्त को हल्द्वानी में है परीक्षा होनी थी लेकिन अभी डिजिटल मशीनों को वहां तक पहुंचाने में लगे समय की वजह से 2 अगस्त की परीक्षा 4 अगस्त को की जाएगी3 अगस्त वाली यथावत रहेगी वही शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान एक हादसा भी हुआ शारीरिक परीक्षण पूर्ण करने के बाद अचानक उम्मीदवार सूरज प्रकाश निवासी गोपेश्वर चमोली का स्वास्थ्य खराब हो गया उन्हें एंबुलेंस से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई