श्रीनगर गढ़वाल :- पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर श्री मंत्री प्रसाद नैथानी द्वारा आयोजित “जवाब दो यात्रा” का आज चौथा दिन न्याय पंचायत अध्यक्ष श्री आशीष गैरोला जी की अध्यक्षता में थापली चौरास में संपन्न हुआ जिसमें की तमाम वक्ताओं ने स्थानीय समस्याओं जैसे एनसीसी अकादमी के स्थानांतरण, पेयजल बेरोजगारी, महंगाई आदि समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. डॉ प्रताप भंडारी जी ने कहा कि डी.एस.बी टैंक से यदि श्रीनगर और पौड़ी तक पानी जा सकता है तो चौरास को डी.एस.पी टैंक से पानी क्यों नहीं मिल सकता, स्थानीय विधायक को इस मुद्दे पर पुरजोर तरीके से सरकार के समक्ष क्षेत्र की जनता के लिए वकालत करनी चाहिए. इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह भंडारी, प्रदेश सचिव सेवादल श्री राकेश बिष्ट, पीसीसी सदस्य डॉ प्रताप भंडारी, श्री रामलाल नौटियाल, श्री ज्ञान सिंह नेगी, प्रदीप जोशी, पंकज जोशी,अभिषेक उनियाल, प्रदीप भट्ट आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.