देहरादून :- उत्तराखंड सरकार जल्दी ही फ्रिज किये गए महंगाई भत्ते को बहाल करने जा रही है । महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत की वृद्धि भी कर रही है। 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ता28 प्रतिशत हो जाएगा। बता दे की कोविड महामारी के चलते सरकार द्वारा महंगाई भत्तों पर रोक लगा दी थी वही कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते को बहाल कर दिया था तभी से राज्य कर्मचारी भी सरकार से राज्य में भी महंगाई भत्ते को बहाल करने का आग्रह कर रहे थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन में महंगाई भत्ते बहाल करने और महंगाई भत्ते को 28 प्रतिशत करने की घोषणा की।इस फैसले से करीब 1.60 लाख कर्मचारियों और 1.50 लाख पेंशनर्स को सीधे फायदा होगा।इस फैसले के बाद सभी कर्मचारी संगठनों ने सरकार का आभार प्रकट किया है।