दुर्गा वाहिनी समिति द्वारा एमडीडीए कॉलोनी डालन वाला में श्रीमद भागवत महापुराण कथा आरंभ की गई ।
प्रातः महिलाओ द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जिसमें श्रीमद्भागवत ग्रंथ को सिर पर रखकर समिति के अध्यक्ष टीटू त्यागी द्वारा क्षेत्र की परिक्रमा की गई उसके बाद विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई और कथा आज से विधिवत प्रारम्भ की गई।
शुक्रवार से प्रतिदिन कथा व्यास लड्डू जी महाराज यशोदा नंदन के मुख से कथा श्रवण की जाएगी । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष टीटू त्यागी राबिन त्यागी सविता त्यागी पूनम त्यागी पूर्वी त्यागी महेश जोशी रिपू दमन अमन उज्जैन वाल लड्डू डीबी एस छात्र संघ अध्यक्ष अरूण टम्टा मुकेश रेगमी सदस्य बार एसोसिएशन देहरादून दीपक त्यागी कल्पना शर्मा अजय शाह सैकड़ों महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण करके कलश यात्रा निकाली गई।