चमोली(प्रदीप भंडारी) :- सरकार के आश्वासन के बाद भी बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा का अभी तक भी संचालन न होने से संत समाज ने बदरीनाथ धाम में फिर से आंदोलन शुरुकर दिया है। धाम में मौनी बाबा ने मंगलवार को सुबह नौ बजे से अपना आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब अनशन बदरीनाथ भगवान के दर्शनों के बाद ही तोड़ा जाएगा। मौनी बाबा ने 23 मई से धाम के दर्शनों की मांग पर अपना आमरण अनशन किया था। सात जून को तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मौनी बाबा को आश्वासन दिया था, जिसके बाद उन्होंने अपना आमरण अनशन स्थगित कर दिया था। लेकिन अभी तक भी स्थानीय लोगों और साधु संतों के लिए बदरीनाथ धाम के दर्शनों की अनुमति नहीं मिल पाई है, जिससे फिर से मौनी बाबा ने अपने आश्रम में आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि अनशन के दौरान उन्हें कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार जिला प्रशासन के साथ ही मंडल आयुक्त, मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री स्वयं होंगे। वहीं, धाम में बदरीश संघर्ष समिति की ओर से भी चारधाम यात्रा के संचालन की मांग पर क्रमिक धरना चल रहा है।