माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देश के अनुपालन में माह अक्टूबर 2023 में जनपद देहरादून में समस्त संबंधित विभागों( विशेषज्ञ चिकित्सा विभाग) के सहयोग एवं समन्वय से मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के विधिक अधिकारों, उनके हित की राज्य की योजनाओं, आदि के संबंध में विद्यालयों, ओल्ड एज होम, मानसिक रूप से बीमार तथा मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के निवास के स्थानों आदि में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, इसके अतिरिक्त जिला कारागार, देहरादून में निरूद्ध व्यक्तियों का मानसिक स्वास्थ्य परिक्षण भी किया जा रहा है।
माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं मा० जिला न्यायाधीश / मा० अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के निर्देशानुसार आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जनपद देहरादून के राजकीय महिला शरणालय एवं प्रवेशालय / राजकीय महिला कल्याण पुनर्वास केन्द्र निकेतन), केदारपुरम, देहरादून में एक विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर में मा० वरिष्ठ सिविल जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा मानसिक रूप से विकलांग संवासिनियों के विधिक अधिकारों, उनके हित की राज्य की योजनाओं, NALSA (Legal Services to the Mentally III and Mentally Disabled Persons) Scheme, 2015 एवं मानसिक स्वास्थ्य देखरेख अधिनियम, 2017 के प्रावधानों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी तथा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जीवन में सकारात्मक रूप से आगे बढने हेतु प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम में राजकीय महिला मानसिक एवं पुनर्वास केन्द्र की संवासिनियों एवं राजकीय बालिका निकेतन, केदारपुरम की बालिकाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम यथा नुक्कड नाटक, रोल प्ले, योगा डान्स आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मनोचिकित्सक डॉक्टर निशा सिंगला द्वारा भी अपने विचार प्रस्तुत किए। अंत में जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट द्वारा भी सभी संवासिनियों / बालिकाओं को प्रोत्साहित किया तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं गा. जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के निर्देशानुसार सचिव / वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा आज राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, सेलाकुई, देहरादून में स्थापित विधिक सहायता केंद्र का निरीक्षण किया गया तथा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, सेलाकुई, देहरादून के सहयोग से विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में सचिव/ वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा मानसिक रूप से अक्षम / पीडित व्यक्तियों के संवैधानिक एवं विधिक अधिकारों के संबंध में भी उपस्थित आमजन को अवगत कराया गया तथा शारीरिक / मानसिक रूप से अक्षम / पीडित व्यक्तियों एवं बच्चों के विधिक अधिकारों, सामाजिक रूप से उन्हें किस प्रकार सक्षम बनाया जा सके, इस संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ० विनय शर्मा, राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक डॉ के० एस० नेगी, डॉक्टर रोहित, श्री सी० एल० भट्ट फार्मासिस्ट रिटायर्ड एवं अन्य द्वारा प्रतिभाग करते हुए अपने-अपने विचार रखें तथा मानसिक बीमारियों के कारण, मानसिक बीमारियों के लक्षण, मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियों, मानसिक स्वास्थ्य सही रखने के उपाय, मानसिक स्वास्थ्य सही रखने में योग का महत्व आदि विषयों पर भी उपस्थित आमजन को जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, सेलाकुई, देहरादून में इलाजरत व्यक्तियों द्वारा कार्यक्रमों के साथ मानसिक जागरूकता हेतु नाट्य प्रस्तुति पेश की गयीं।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित राज्य मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र, सेलाकुई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ० विनय शर्मा, कार्यक्रम संचालक डॉक्टर रोहित के अतिरिक्त संस्थान के सभी चिकित्साधिकारी, फारमासिस्ट आदि समस्त स्टॉफ द्वारा प्रतिभाग कर कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग दिया गया।