जोशीमठ( प्रदीप भण्डारी ) – अपनी 12 सूत्रीय माँगो को लेकर जीएमवीएन संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर नृसिंह काम्प्लेक्स में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किय जिसके बाद उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया उन्होंने कहा कि अगर मांगे नही मानी जाती 12 सितंबर से उग्र आंदोलन किया जाएगा, निगम में 15 से 20 सालों से नोंकरी कर रहे उनका नियमितीकरण, कोरोना के चलते पर्यटन व्यवसाय की भारी नुकसान हुआ है, जिसमे कर्मचारियों का वेतन सेवा निवित्त कर्मचारियों के देयकों के भुगतान के लिए दोनों निगमो को 50 -50 करोड़ देने ,दोनों निगमो का एकीकरण कर उतराखंड पर्यटन परिषद में समायोजन, निगम को रोजगार परक और आत्मनिर्भर बनाने केलिए एफऎलटू ,रेत खनन, पर्यटन निर्माण सहित अन्य माँग कर रहे है इस दौरान गैस गोदाम पर्यटन आवास बद्रीनाथ धाम में पेट्रोल पंप बंद रोपवे चीयरलिफ्ट रहे इस मौके पर संगठन मंत्री जयपाल सिंह उपाध्यक्ष राजेंद्र डिमरी अध्यक्ष विजय पुरोहित ,प्रदीप मंद्रवाल ,प्रदीप साह, प्रमोद डिमरी ,दीपक डिमरी ,कमल किशोर डिमरी, भागवत पवार ,मानसिंह ,सीमा जी , बंदना पवार सहित कई कर्मचारी मौजूद रहेI