देहरादून :- जनपद देहरादून में सचल टीकाकरण दल नवद स्पाॅट लगाएंगे कोविड का टीका गुरूवार को पांच टीकाकरण दल क्षेत्र में रवाना जनपद देहरादून में कोविड टीकाकरण की गति बढ़ाने तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को लेकर आज सचल टीकाकरण दल बनाए गए। गुरूवार को 5 सचल दलों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज उप्रेती, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0 दिनेश चैहान एवं जिला नोडल अधिकारी, कोविन, डाॅ0 आदित्य सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये टीमों जनपद के अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्रों में जाकर आॅन द स्पाॅट टीकाकरण करेंगे।