Thursday, May 1, 2025
spot_img
spot_img

उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंतरण समिति एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में एच् आई वी / एड्स के नियंत्रण एवं जागरूकता विषय पर राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंतरण समिति एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में एच् आई वी / एड्स के नियंत्रण एवं जागरूकता विषय पर राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन होटल पैसेफिक देहरादून में किया गया, उक्त राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता मे उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों के विद्यालयों में से छात्र–छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, उक्त राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कर्नल अलोक गुप्ता (एस०एच०ओ०) थे I उक्त राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में एच्०आई०वी०/एड्स, एस०टी०आई०, टी०बी० एवं अन्य स्वास्थ्य विषय पर आधारित प्रश्नोत्तर छात्र – छात्राओं से पूछे गए I उक्त राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री राम विद्या मंदिर श्यामपुर हरिद्वार से कु० शुभिका अर्पित एवं श्री नवीन कुमार द्वारा प्राप्त किया गया एवं द्वितीय स्थान अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कॉलेज अल्मोड़ा से कु० दीपिका बिष्ट , कु० दिव्यांशी पाठक एवं तृतीय स्थान राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पलसो चम्पावत से श्री आयुष शर्मा एवं श्री नवल जोशी द्वारा प्राप्त किया गया I प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया I उक्त राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम विजेता श्री राम विद्या मंदिर श्यामपुर हरिद्वार के कु० शुभिका अर्पित एवं श्री नवीन कुमार द्वारा जनपद देहरादून में आयोजित होने वाली रीजनल स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जायेगा I उक्त रीजनल स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता के प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को नगद पुरस्कार दिया जायेगा I उक्त राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में डॉ अजय कुमार नगरकर अपर परियोजना निदेशक यूसेक्स भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तराखण्ड से डॉ अशोक कुमार गुसाईं महासचिव, श्री हरीश चन्द्र शर्मा उपसचिव, श्री मोहन सिंह खत्री कोषाध्यक्ष, डॉ नरेश चौधरी सचिव हरिद्वार शाखा, श्री अनिल दत्त प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे I

-Advertisement-spot_img

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!