भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों के बीच संविधान के महत्व का प्रसार करने और डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के विचारों का प्रसार करने के लिए प्रति वषर् 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का निणर्य लिया गया है। आज दिनांक 26 नवम्बर, 2023 को वन अनुसंधान संस्थान के मुख्य भवन के दीक्षान्तगृह में वन अनुसंधान संस्थान निदेशक, डा0 रेनू सिंह ने भारत के संविधान की उ६ेशिका का संस्थान कमिर्यों के समक्ष उल्लेख किया व इसके अनुपालन की शपथ दिलाई। इस अवसर पर संस्थान के अधिकारी, वैज्ञानिक व कमर्चारी मौजूद थे।