Thursday, February 6, 2025
spot_img

उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग में कुल 42 प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए 27 शिकायती प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग में कुल 42 प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए 27 शिकायती प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सुनवाई बैठक श्री मजहर नईम नवाब, मा० उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री), उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें श्री परमिंदर सिंह, मो० तस्लीम मा० सदस्यगणों, श्री जे.एस.रावत, सचिव, अल्पसंख्यक आयोग एवं श्रीमती शमा प्रवीन, वैयक्तिक सहायक, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग, उपस्थित रहे।

सुनवाई में मौ० साजिद, पुत्र श्री अब्दुल लतीफ निवासी हरिद्वार के शिकायती प्रकरण में मुख्य शिक्षा अधिकारी, हरिद्वार के अनुपस्थित रहने पर मा० आयोग द्वारा नाराज़गी व्यक्त करते हुए 03 दिन के अन्दर स्पष्टीकरण सहित मा० आयोग समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिये गये श्री गुलाम साबिर, जनपद हरिद्वार श्री इदरीस, पुत्र श्री मजीद, हरिद्वार एवं श्री दिलशाद, पुत्र श्री बुष्धु, जनपद हरिद्वार के शिकायती प्रकरण में संयुक्त मजिस्ट्रेट, रूड़की के मा० अयोग के समक्ष उपस्थित न होने पर 03 दिन के अन्दर स्पष्टीकरण सहित मा० आयोग समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिये गये इसी प्रकार मो० यासीन पुत्र श्री बुन्दु, जनपद हरिद्वार के शिकायती प्रकरण में अपर जिलाधिकारी, प्रशासन, हरिद्वार एवं अधिशासी अभियन्ता, उत्तराखण्ड पॉवर कॉरपोरेशन लि, रूड़की के शिकायती प्रकरण में जांच आख्या उपलब्ध न कराये जाने तथा न ही मा० आयोग के समक्ष उपस्थित हुए, जिस सम्बन्ध में मा० आयोग द्वारा नाराज़गी व्यक्त करते हुए 03 दिन के अन्दर जांच आख्या व स्पष्टीकरण सहित मा० आयोग समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिये गये श्री रियाजुल पुत्र श्री दीन मौ०, हरिद्वार, के शिकायती प्रकरण में पुलिस क्षेत्राधिकारी, लक्सर श्री अबरार अली, पुत्र श्री अशफाक अली, निवासी रानीपुर, हरिद्वार के शिकायती प्रकरण में सहा०पु०अ०/क्षेत्राधिकारी, हरिद्वार के मा० आयोग के आदेशों की अवहेलना किये जाने के सम्बन्ध में 03 दिन के अन्दर स्पष्टीकरण सहित मा० आयोग समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिये गये एक अनय शिकायती प्रकरण श्री दिलबाग, पुत्र श्री मनजीत सिंह के प्रकरण में मुख्य नगर आयुक्त, नगर निगम, रूड़की के मा० आयोग के समक्ष उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त कर 03 दिन के अन्दर स्पष्टीकरण सहित मा० आयोग समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिये गये । जनपद देहरादून के शिकायती प्रकरण श्री मेहन्दी हसन, पुत्र श्री वली मौहम्मद, देहरादून, श्रीमती फरियाल बेगम, पत्नी श्री तनवीर अहमद, देहरादून, श्रीमती नुसरत परवीन, पत्नी श्री आफाक हुसैन, देहरादून के प्रकरणों में नगर मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा आतिथि तक जांच आख्या उपलब्ध न कराये जाने तथा न ही मा० आयोग के समक्ष उपस्थित हुए जिस पर मा० आयोग द्वारा समय पर शिकायतकर्ताओ को न्याय न मिल पाने के कारण विलम्ब होने के सम्बन्ध में खेदव्यक्त करते हुए नगर मजिस्ट्रेट देहरादून को कारण बताओ नोटिस देते हुए एक सप्ताह के अन्दर समस्त प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए जांच आख्या व स्पष्टीकरण सहित मा० आयोग के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिये गये श्री फैसल अहमद, पुत्र श्री मतलूब अहमद, निवासी-110 चन्दनगर, देहरादून की बहन लापता होने के शिकायती प्रकरण में पूर्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी, नगर देहरादून द्वारा एक माह के अन्दर बहन का पता लगाये जाने संबंधी आश्वासन में आतिथि तक कोई कार्यवाही तथा न ही मा० आयोग के समक्ष उपस्थित हुए, जिस पर मा० आयोग द्वारा खेदव्यक्त कर प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए 03 दिन के अन्दर स्पष्टीकरण सहित मा० आयोग समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिये गये। शिक्षा विभाग से संबंधित प्रकरण श्री तनवीर हाशिर, प्रवक्ता, रसायन विज्ञान, देहरादून के शिकायती प्रकरण में मा० आयोग द्वारा निर्देश दिये गये कि वर्तमान वष में वरियता के आधार पर श्री तनवीर हाशिर का स्थानान्तरण उनके इच्छित रिक्त स्थान पर करना सुनिश्चित करें। साथ ही श्री अयूब खान, पुत्र श्री अजीमुद्दीन, निवासी-61 अजबपुर कलां, देहरादून के शिकायती प्रकरण में

थानाध्यक्ष, नेहरू कालोनी, देहरादून द्वारा मा० आयोग के निर्देशों के अनुपालन में संबंधित के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज किये जाने पर शिकायतकर्ता द्वारा मा० आयोग तथा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया इस कार्य हेतु मा० आयोग द्वारा भी थाना नेहरूकालोनी पुलिस के कार्यों की सराहना की गयी।

-Advertisement-spot_img

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!