जोशीमठ(प्रदीप भंड़ारी ) । विद्या भारती से संवद् सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ में आगामी बोर्ड परीक्षा एवं गृह परीक्षा 2022 में छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं साकल्यावादी विकास प्राप्ति के उद्देश्य से दिनांक 16 सितंबर 2021 से 18 सितंबर 2021 तक अभिभावक- अध्यापक गोष्ठी का आयोजन वर्गश: किया गया।
वर्गश: आयोजित अभिभावक गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य कोविड 19 के कारण लंबे समय से छात्र छात्रा के पठन में आए पठार को गति प्रदान करने में अध्यापक एवं अभिभावक भूमिका निर्वाहन शत-प्रतिशत कर छात्र विकास करना रखा गया था गोष्ठी में चर्चा करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी नौटियाल एवंंं सुखदेव महिपाल द्वारा विद्यालय द्वारा कोविड काल लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन मोड पर कराए गए शिक्षण कार्य एवं विभिन्न गतिविधियों की सराहना की गई विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला द्वारा उपस्थित अभिभावकों के छात्र विकास हेतु विद्यालय के साथ अच्छे सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा साथ ही छात्र स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर उसके सर्वांगीण विकास हेतु स्वस्थ वातावरण देने की बात कही गई।
अभिभावक श्री मदन सिंह नेगी रामेश्वर उनियाल , जानकी प्रसाद वैष्णव , राकेश नेगी द्वारा अपने विचार रखते हुए विद्यालय द्वारा किए गए छात्र संपर्क तथा विद्यार्थियों हेतु आयोजित की गई विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं पर प्रशंसा व्यक्त की गई सम्मेलन का संचालन अध्यापक प्रकाश पवार ,शारदा प्रसाद तिवारी, तथा कैलाश भट्ट द्वारा किया गया संचालन में छात्र विकास के संपादित कार्यक्रमों की सूक्षम रूप से चल- चित्र प्रदर्शन द्वारा रखा गया कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए इस 3 दिन के सम्मेलन में 160 अभिभावक उपस्थित रहे शैक्षणिक सत्र 2021 -22 में छात्रों में अध्ययन के प्रति रुचि पैदा करना तथा अनुसंधानातमक ज्ञान अर्जित करने की प्रवृत्ति उत्पन्न करना था सम्मेलन में हरेंद्र सिंह नेगी, मनोज बुटोला, चंद्रकला परमार, बिंदु सिंह ,नितिन भट्ट,आशुतोष डोभाल, सोनी पवार ,आशा मार्तोलिया सहित सभी अध्यापक उपस्थित थे ।