( के एस असवाल गौचर):- आज दिनांक 05.12.2024 को चौकी गौचर पर सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटरसाइकिल बीआरओ ग्रिप ऑफिसर्स मेस के पास मोड पर नीचे गिर गई है, मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति सवार थे, जिस पर मौके पर तुरंत चौकी गोचर से पुलिस फोर्स पहुंचा तो ज्ञात हुआ की दो व्यक्ति जो कि गौचर की ओर से कर्णप्रयाग की तरफ जा रहे थे,बीआरओ ग्रिप ऑफिसर्स मेस के पास मोड होने पर सीधे सड़क के नीचे गिर गए,मोटर सवार दोनों व्यक्ति रोड से लगभग 20 मीटर नीचे गिरे, मौके पर पुलिस द्वारा एसडीआरएफ को भी बुलाया गया पुलिस तथा एसडीआरएफ की मदद से दोनों व्यक्तियों को ऊपर निकल गया दोनों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में था दोनों व्यक्तियों को अस्पताल गोचर ले जाया गया,दौरान इलाज मोटरसाइकिल में सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, तथा दूसरे व्यक्ति पर हल्की-फुल्की छोटे हैं,
नाम पता मृतक
संतोष सिंह पुत्र सुमन सिंह निवासी ग्राम पुडियानी थाना कर्णप्रयाग उम्र 25
घायल व्यक्ति का नाम पता
कृष्णा नेगी पुत्र नरेंद्र सिंह नेगी ग्राम पुडियानी थाना कर्णप्रयाग उम्र 26
मृतक/घायल के परिजनों को सूचित किया जा चुका है, उनके परिजन गोचर अस्पताल में मौजूद हैं
उक्त घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है,