Sunday, April 20, 2025
spot_img
spot_img

18 दिसम्बर 2024 को प्रदेश स्तर पर सम्पन्न हुआ विश्व अल्पसख्ंयक अधिकार दिवस।

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

डोईवाला मेें साफ्टोªनिक्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सभागार में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन किया गया। जिसमेें मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेन्द्र कुमार निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, उत्तराखण्ड के सानिध्य में जन-जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में श्री जगदीश सिंह रावत, सचिव, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयेाग द्वारा मा0 आयेाग के कृत, एवं अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाअेां के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयीं। श्री परमिन्दर सिंह सदस्य अल्पसंख्यक आयेाग द्वारा मा0 आयेाग के कृत तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं , जेैसे कि गुरूद्वारों का सौदर्याकरण, ईदगाह, रास्तों का निर्माण, आदि पर सरकार की उपलब्धि बतायी गयी है। निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं, जो कि अति महत्तवपूर्ण है, जिसकों गॉव के अन्तिम छोर तक पहुॅचाना है। योजनाओं का लाभ लेने हेतु जिला अल्पसंख्यक कार्यालय, व निदेशक, अल्पंसख्यक कल्याण विभाग के स्तर से भी लाभ प्राप्त किया जा सकता है। विशेषकर मा0 मुख्यमंत्री हुनर योजना, मा0 मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योेजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोंत्साहन योजना आदि योजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए जागरूक किया गया। बैठक में उपस्थित अतिथिगण श्री निर्मल दास व स्वामी लेाकेश दास जी द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को जागरूक करते हुए अवगत कराया गया कि सरकार द्वारा चलाई गयी योजनाओं का लाभ आवश्यक प्राप्त करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता साफ्टोªनिक्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संचालक श्री हरिवन्दर सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम प्रदेश के समस्त जनपदों में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजनान्तर्गत बालिकाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें हाईस्कूल में कु0 महक मलिक द्वारा 88.20 प्रतिशत व कु0 शुमैय्या द्वारा 95.40 अंक प्राप्त किये गये। वहीं इण्टरमीडिएट में कु0 सायरा द्वारा 91.40 व कु0 अमीश प्रवीन द्वारा 90.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किये गये। साथ ही मुख्यमंत्री हुनर येाजना के अन्तर्गत सफल प्रािक्षणार्थी/लाभार्थियों को कोशल विकास के अन्तर्गत सफल स्वरोजगार में खरे उतरने पर सुश्री सिया सैनी, श्रीमती अफरोज, जहीर अहमद, रमनीक सिंह, नासिर अहमद को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अल्पंसख्यक समाज के अधिक से अधिक लोगों द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रमें हरविन्दर ंिसंह संस्था के अध्यक्ष, नरेन्द सिंह नेेगी, कार्यक्रम के संचालक, व मण्डल अध्यक्ष भाजपा, राजेन्द्र तड़ियाल जी, हिमाशु चमोली, मनप्रीत सिंह, प्र्रेम सिंह, सुन्दर लोधी, अवतार सिंह, मदन सिंह, जमीर अहमद,मनोज ंिसह भण्डारी, जामिर अहमद, विक्रमजीत सिंह, रवि आचार्य, पूजा, वैशाली रावत, ईश्वर चन्द्र अग्रवाल आदि उपस्थित रहें।

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!