आगामी 29 दिसंबर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 शिक्षकों को संस्थान के सभागार में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सम्मानित करेगा l
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर( चमोली) के मीडिया प्रभारी डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र ने बताया कि आगामी 29 दिसंबर को प्रथम त्रैमासिक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 शिक्षकों और द्वितीय त्रैमासिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 14 शिक्षकों समेत 26 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा l
द्वितीय त्रैमासिक के लिए सम्मानित किए जाने वाले अध्यापकों में ज्योर्तिमठ विकासखण्ड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तपोवन के सहायक अध्यापक दीप नारायण तोपाल , राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ के प्रवक्ता मनवर सिंह पाल, दशौली विकासखंड के पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर के प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह, नंदानगर के राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमा के सहायक अध्यापक मंगल सिंह कंडारी, पोखरी विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खाल की सहायक अध्यापिका बीना वशिष्ठ , राजकीय इंटर कॉलेज आली की सहायक अध्यापिका लता कोहली , कर्णप्रयाग विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौटी की सहायक अध्यापिका अनीता कुंवर, राजकीय इंटर कॉलेज सिदोली में सहायक अध्यापिका श्रीमती पुष्पा बिष्ट , गैरसैंण विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज हरगढ़ के सहायक अध्यापक बृजमोहन ओलिया, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय छिड़िया के सहायक अध्यापक रमेश चंद्र निराला , थराली विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय डूंगरी के सहायक अध्यापक शशिकांत प्रभा , नारायणबगड़ विकासखंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चलियापानी के सहायक अध्यापक वाचस्पति मैठाणी और देवाल विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज मेलखेत के सहायक अध्यापक भूपेंद्र सिंह पाल और राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेराधार के सहायक अध्यापक श्री मुन्ना राम शानू शामिल हैं l
जुलाई माह में संस्थान द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 अध्यापकों को सम्मानित करने की घोषणा की थी जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जोशीमठ की प्रधानाचार्या उर्मिला बहुगुणा, राजकीय इंटर कॉलेज बैरागना के खेल प्रशिक्षक गोपाल सिंह बिष्ट, नंदानगर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय स्यारी भेंटी के सहायक अध्यापक टीका प्रसाद सेमवाल , राजकीय प्राथमिक विद्यालय लंगासू की प्रधानाध्यापिका शशि कंडवाल ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौचर की प्रधानाचार्या सुमन ध्यानी शर्मा , राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गैरसैंण की प्रधानाचार्य जुबली सेंजवाल , राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यूणी मल्ली के प्रधानाध्यापक घनश्याम ढोंडियाल , राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चोपता के सहायक अध्यापक नरेंद्र सिंह भंडारी , राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुड़म स्टेट की सहायक अध्यापिका पूनम दानू पुंडीर , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुनाऊं में सहायक अध्यापक यशपाल सिंह बिष्ट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेती के सहायक अध्यापक बलवीर बधानी और राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय देवाल की प्रधानाध्यापिका अनिशा थपलियाल सम्मिलित हैं l
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली के प्राचार्य आकाश सारस्वत की अध्यक्षता वाली दस सदस्यीय चयन समिति में खंड शिक्षा अधिकारी नंदानगर पंकज उप्रेती, खंड शिक्षा अधिकारी पोखरी विनोद मटूरा, खंड शिक्षा अधिकारी नारायणबगड़ अनीनाथ, डायट वरिष्ठ प्रवक्ता लखपत सिंह बर्त्वाल , गोपाल प्रसाद कपरूवाण , राजेंद्र प्रसाद मैखुरी , डॉक्टर गजपाल राज, जोत सिंह टम्टा और मनोज धपवाल शामिल थे l