Wednesday, February 5, 2025
spot_img

जान से बढकर कुछ नही मजबूर न करें विभाग, जनमानस की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नही: डीएम

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com
देहरादून दिनांक 12 जनवरी 2025,(जि.सू.का), जनपद में जनमानस को सुगम सुविधा मुहैया कराने में डीएम सविन बंसल, हर क्षेत्र में सजगता से कार्य कर रहे हैं। साथ ही जनमानस के मध्य से प्राप्त हो रही शिकायतों पर कड़ाई से कार्रवाई कर रहे हैं। शहर के सड़कों में विद्युत लाइन, सीवर लाइन भूमिगत आदि के  संपादित कार्य के सशर्त अनुमति के बावजूद भी कार्यदायी संस्था एवं ठेकेदारों द्वारा गंभीरता से नहीं लिए जाने पर, तथा निर्माण कार्यों  के अस्त व्यस्त पड़े सामग्री एवं खुले गड्डे एवं मक डंप से जनमानस को हो रही असुविधा एवं दुर्घटना को दे रहे न्योता के चलते। डीएम ने क्यूआरटी गठित सड़क पर चल रहे कार्यों को  शर्तों के अनुरूप करने के दिशा निर्देश दिए। संबंधितों द्वारा निर्माण कार्य लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई गई। जिसके तहत निर्माण कार्य से जुड़े तीन ठेकेदार एवं एक जेई के विरुद्ध निर्माण कार्य स्थल के संबंधित थानों में  एफआईआर दर्ज किया गया।
जिलाधिकारी सविन बंसल रोड़ कटिंग हेतु दी गई अनुमति में मानकों के अनुपालन में सख्त रूख अपनाएं हुए है। विभिन्न क्षेत्रों विद्युत लाईन भूमिगत को दी गई रोड़ कटिंग एवं रेस्टोरेशन तथा मानकों के अनुरूप सुरक्षा इंतजाम जाचने हेतु डीएम द्वारा क्यूआरटी का गठन किया गया है। टीम द्वारा संयुक्त निरीक्षण में पाया गया कि मानकों एवं शर्तों का परिपालन नही किया जा रहा है, जिस पर सख्त एक्शन लेते हुए डीएम ने विभिन्न थाना अन्तर्गत यूपीसीएल, एडीबी तथा कार्य कर रही अनुबन्धित फर्मों पर मुकदमें दर्ज कराए हैं। कार्यों को मानकों के अनुरूप करने तथा कार्यों के दौरान जनमानस की सुविधा तथा सुरक्षा हेतु पूर्ण इंतजाम के लिए चेताने के बाद भी लापरवाही बरती जा रही थी, जिस पर सख्त एक्शन लेते हुए तीन सम्बन्धित थाना राजपुर रोड़, पटेलनगर, नेहरू कालोनी में  प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है।
कार्यों हेतु रात्रि 10 बजे से सुबह 05 बजे तक थी अनुमति, दिन में ही किया जा रहा था निर्माण कार्य, अनुमति 100-100 मी0, खोदी जा रही थी, 300-400 मीटर, बेरिकेटिंग एंव सुरक्षा इंतजाम भी नही, सड़क रेस्टोरेशन कार्य भी मानक एवं शर्तों के अनुरूप नही होने से जनमानस को असुविधा के साथ ही जानमाल और व्यक्तिगत सुरक्षा का खतरा बना हुआ था। टीम द्वारा संयुक्त निरीक्षण करने पर पाया गया कि यू०पी०सी०एल० (ए०डी०बी०) के ठेकेदार द्वारा अनुमति में लगायी गई शर्तों का लगातार उल्लंघन करते हुए विद्युत लाईन बिछाने हेतु मार्ग पर कटिंग का कार्य किया जा रहा है।
यू०पी०सी०एल (ए०डी०बी०) द्वारा देहरादून शहर की विद्युत उपरगामी लाईनो को अन्डर ग्राउण्ड करने हेतु मार्ग कटिंग कर अपना केबिल लाईन डालने का कार्य किया जा रहा है जिस हेतु इन्हें देहरादून मसूरी मार्ग कि0मी0 1व2 (निरंजनपुर मंडी चौक से भूसा स्टोर तक) सशर्त अनुमति प्रदान की गई थी।
राजपुर रोड पर उपरगामी लाईनों को भूमिगत करने हेतु मार्ग कटिंग कर केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा है। बार-बार अवगत कराये जाने के उपरान्त भी उनके द्वारा शर्तों का उल्लंघन कर अव्यवस्थित तरीके से कार्य किया जा रहा है। इनके द्वारा शर्तों  के अनुसार रात्रि 10 बजे से प्रातः 05 बजे तक कार्य किया जाना था पर इनके द्वारा दिन में भी कार्य किया जा रहा है।
यू०पी०सी०एल० (ए०डी०बी०) द्वारा देहरादून शहर की विद्युत उपरगामी लाईनों को अन्डर ग्राउंड करने हेतु मार्ग कटिंग कर अपना केबिल लाईन डालने का कार्य किया जा रहा है। जिस हेतु इन्हें देहरादून धर्मपुर-रिस्पना मार्ग एवं माता मन्दिर मार्ग किमी 1 और 2 (पेट्रोल पम्प से रेलवे फाटक के मध्य तक) सशर्त अनुमति प्रदान की गई थी।
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

-Advertisement-

Download Appspot_img

Latest

error: Content is protected !!