Sunday, May 18, 2025
spot_img
spot_img

नगरपालिका गौचर में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के संदीप नेगी निर्वाचित हुऐ

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

नगरपालिका गौचर में अध्यक्ष पद पर मतगणना के पश्चात त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस के संदीप नेगी 187 मतो से विजयी रहे‌। अन्तिम परिणाम पर भाजपा के भाजपा के अनिल नेगी को 1823 मत, कांग्रेस के संदीप नेगी को 2002 मत, प्रवेन्द्र कुमार निर्दलीय को 43 मत और कांग्रेस से बागी हुऐ निर्दलीय सुनील पंवार को 1811 मत पड़े। वहीं सभासदों के हुऐ चुनाव में वार्ड नंबर 01 पनाई मल्ली से कांग्रेस पार्टी से गौरव कपूर, वार्ड नंबर 02 रावलनगर तल्ला से निर्दलीय पूनम रावत, वार्ड नंबर 03 शैल बसन्तपुर घली से निर्दलीय वन्दना राणा, वार्ड नंबर 04 पनाई तल्ली से भाजपा के चैतन्य बिष्ट, वार्ड नंबर 05 रावलनगर मल्ला से कांग्रेस की ममता देवी, वार्ड नंबर 06 मुख्य बाजार से निर्दलीय विनीत रावत तथा वार्ड नंबर 07 बन्दरखंड द्रौणागिरी से कांग्रेस कै प्रत्याशी विनोद कनवासी विजयी रहे हैं।
नगरपालिका गौचर में
नव निर्वाचित अध्यक्ष संदीप नेगी के विजयी होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित उनके समर्थकों और प्रेमीजनों द्वारा खुशी व्यक्त करते हुऐ जश्न मनाया और उन्हें जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी। कांग्रेस के व्यवहार कुशल युवा कार्यकर्ता संदीप नेगी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता होने के कारण पूर्व में मंडी समिति के अध्यक्ष पद पर आसीन रह चुके हैं। इसी कारण जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश नेगी की संस्तुति पर कांग्रेस हाईकमान द्वारा उन पर भरोसा करते हुऐ गोचर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया गया। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी जिलाभर में अपने प्रत्याशियों को विजई बनाने के अभियान में जहां जुड़े रहे वहीं अपने गृह क्षेत्र की नगरपालिका में भी अपने प्रत्याशी को विजयश्री दिलाने में कामयाब रहे हैं।

-Advertisement-spot_img

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!