Thursday, February 6, 2025
spot_img

आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप कार्यालय ऋषिकेश में वर्ष 2025 की चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई।

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप कार्यालय ऋषिकेश में वर्ष 2025 की चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। जबकि सचिव लो.नि.वि. पंकज पाण्डेय ने वर्चुअल के माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया।
आयुक्त गढ़वाल ने चारधाम यात्रा को सुगम, सुरक्षित, सुविधाजनक बनाने हेतु सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध पूर्ण करने तथा यात्रा रूट की सड़कों को चाक चौबन्ध करने, पार्किंग क्षमता बढाने, पैदल मार्ग का सुधारीकरण, स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाएं, हेली सर्विस व अन्य सुगम सुविधा पर अभी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
चारधाम यात्रा 2025 की इस प्रथम यात्रा बैठक में बीते यात्रा वर्ष की कार्ययोजना के परिणामों की समीक्षा आगामी श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम तथा श्री हेमकुंट साहिब यात्रा की तैयारियों के विषय में मंथन हुआ।
गढ़वाल आयुक्त ने अवगत कराया गया कि 04 मई 2025 से श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल रहे है साथ ही माह में अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट खुलेगे तथा 26 फरवरी 2025 को शिवरात्रि के दिन श्री केदारनाथ धाम के कपाट की तिथि एवं मुहर्त निकलेगा तदोपरान्त चारधाम यात्रा प्रारम्भ हो जायेगी। चारधाम यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व यात्रा सम्बन्धी धामो एवं यात्रा मार्गों मे अवस्थापना समबन्धी समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं यथा पेयजल, चिकित्सा, परिवहन, खाद्यान, पुलिस, सफाई व्यवस्था. विद्युत व्यवस्था, दूरसंचार व्यवस्था, हेलीसर्विस व्यवस्था, आपदा कन्ट्रोल रूम को 24 घन्टे खुले रहने की सुचारू व्यवस्था रखने हेतु सम्बन्धित जिलो के जिलाधिकारियों एवं विभागो के प्रमुख अधिकारियों को अभी से तैयारियों करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही गंगोत्री, यमुनोत्री, श्री केदारनाथ धाम, श्री बद्रीनाथ, धाम श्री हेमकुण्ड साहिब से आये प्रबन्धक, तीर्थपुरोहित समाज से आये विभिन्न मंदिर समितियो के अध्यक्ष एवं सचिव एवं रोटेशन व्यवस्था समिति के अध्यक्षो व पदाधिकारियों से प्राप्त सुझावो पर यात्रियो के लिये पंजीकरण काउन्टर्स की संख्या ऋषिकेश एवं हरिद्वार के अतिरिक्त अन्य उपयुक्त स्थानो पर बढ़ायी गयी है। जिसके लिये पर्यटन विभाग को यात्रियो के पंजीकरण की सुगम व्यवस्था बनाने हेतु आनलाईन पंजीकरण को अतिशीघ्र शासन स्तर से निर्णय लेकर उसे अतिशीघ्र प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया गया।

बैठक में आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, जिलाधिकारी पौड़ी डा. आशीष चौहान, जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी उत्तरकाशी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग डा. सौरभ गहरवार, जिलाधिकारी चमोली डा. संदीप तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल, एसपी उत्तरकाशी सरिता डोभाल, एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कुंडे, जिलाधिकारी चमोली सर्वेस पंवार एसपी सिटी हरिद्वार पंकज गैरोला, अपर आयुक्त गढ़वाल उत्तम सिंह चौहान, नगर आयुक्त ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी, एसपी देहात देहरादून जया बलूनी, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश स्मृता परमार आदि मौजूद रहे।

-Advertisement-spot_img

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!