Monday, July 21, 2025
spot_img
spot_img

छोटो-छोटे प्रयासों से लाए जा सकते हैं बड़े-बड़े बदलावः डीएम

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर  कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित राशि वाटिका में जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज नंदा-सुनंदा की लाभार्थी बालिकाओं एवं आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर के बच्चों तथा शिशु सदन एवं बालिका निकेतन की बालक/बालिकाओं संग वृक्षारोपण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी बच्चों एवं अधिकारियों/कार्मिकों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई, तथा पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने को प्रेरित किया  साथ ही जुट के थेले वितरित किए। इस अवसर पर अर्जुन, आंवला, जामुन, अमरूद, मोलश्री के पेड़ लगाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि हम अपने छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ा बदलाव ला सकते हैं। आपकी एक अच्छी आदत, आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और सुरक्षित धरती का निर्माण कर सकती है। उन्होंने  उपस्थित सभी लोगों से पेड़ लगाने या किसी पौधे की देखभाल करनें, प्लास्टिक का उपयोग कम करें और पुनः उपयोग होने वाली वस्तुएं अपनाने, बिजली और पानी का दुरुपयोग न करने कूड़े को सही जगह पर डालें और कचरा पृथक्करण (सेग्रिगेशन) करने, अपने आसपास हरने वाले दूसरों लोगों को भी पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरित करें।
जिलाधिकारी ने बालिकाओं नौनिहालों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ ते साथ ऐसी वस्तुएं जिनसे हमारे पर्यावरण को नुकसान पंहुच रहा है के उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आज के बच्चें कल के देश के भविष्य हैं। इनमें गुणवत्तायुक्त शिक्षा उचित मानव मूल्य तथा पर्यावरण संरक्षण की ललक जगाना आवश्यक है। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप हमारे देश का भविष्य हैं और पर्यावरण की रक्षा में आपकी भूमिका सबसे अहम है। हम अपने घर को साफ़-सुथरा और सुरक्षित रखते हैं, वैसे ही हमें अपने पर्यावरण पेड़, पानी, हवा, भूमि और जानवरों की भी रक्षा करनी चाहिए। आज पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और प्राकृतिक संसाधनों की कमी जैसी गंभीर समस्याओं का सामना कर रही है। इनसे निपटने के लिए हमें अभी से सतर्क और जिम्मेदार बनना होगा। उन्होंने बच्चों से अपेक्षा करते हुए कहा कि आप पर्यावरण के सच्चे प्रहरी बनेंगे और अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।
जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से 05 जून को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस से जुलाई माह में हरेला पर्व के अंत तक सभी पोलिंग बूथों पर वृहद पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के सभी 1882 पोलिंग बूथों पर पर्यावरण संरक्षण के साथ निर्वाचन में भागीदारी का संदेश वृक्षारोपण किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण विक्रम सिंह, उप जिलाधिकारी मुख्यालय अपूर्वा सिंह, अपर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 सी रावत, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीसी त्रिपाठी सहित कलेक्टेªट एवं अन्य विभागों के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

-Advertisement-spot_img

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!