देहरादून I स्वास्थ्य विभाग एवं,नगर निगम देहरादून की टीम के द्वारा जनपद देहरादून के डेंगू प्रभावित / संवेदनशील क्षेत्रों में डेंगू लार्वा सर्वे/ सोर्स रिडक्शन एवं लार्वीसाइड/ इंसेक्टिसाइड का छिड़काव / फॉगिग किया गया विभिन्न जगहों पर लार्वा पाए गए जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया सभी डेंगू प्रभावित/ संवेदनशील क्षेत्रों में डेंगू से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं नगर निगम के द्वारा क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है डेंगू धनात्मक रोगी पाए जाने पर त्वरित प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है आज जनपद देहरादून में 03 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए हैं जिनमें 01महिला उम्र 32 वर्ष निवासी सहसपुर इनकी स्थिति ठीक है तथा 02 पुरुष उम्र 44 वर्ष एवं 80 निवासी सहसपुर एवं विकास नगर जिसमें से उम्र 80 वर्ष विकास नगर निवासी जो श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में भर्ती है जिसकी स्थिति ठीक है इस वर्षअभी तक जनपद देहरादून में कुल 56 डेंगू रोगी पाए गए हैं जिनकी स्थिति ठीक है।