गढवाल स्काउट की टीम रास्ते में फंसे हुए 300 यात्रियों के लिए देवदूत बनकर सामने आई गढ़वाल स्काउट के 1 ऑफिसर,1 सुबेदार 10 जवान की टोली बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ से आगे सेंलग,पैनी हेलंग तक रास्ते में फंसे हुए तीर्थ यात्रियों के लिए खाने की व्यवस्था लेकर निकली गढ़वाल स्काउट के जवानों ने रास्ते में फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास भी किया तो साथ ही उनको खाने की व्यवस्था की इस दौरान लगभग 265 से अधिक लोगों को खाने के पैकेट बांटे गए ।