मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मिसाल पेश की है। सीएम धामी ने अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है। इस तरह CM धामी ने मदद का सिलसिला शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि सीएम का अनुसरण कर अन्य लोग भी मदद के लिए आगे आएंगे और इस आपदा के समय में राज्य को फिर से खड़े होने में अपना योगदान देंगे।
मुख्यमंत्री ने राज्य में अक्तूबर माह में आयी प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने माह अक्टूबर, 2021 का वेतन जमा करने के लिए अपर मुख्य सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।