सनातन धर्म की प्रचार प्रसार के लिये छड यात्रा शुक्रवार को जोशीमठ पहुची। यहा पहचुने पर छड यात्रा के साधु सन्याशीयों ने ज्योतेश्वर महादेव व जगत गुरु शंकराचार्य मठ सहित भगवान नृसिह के दर्शन किये। यह यात्रा लगातार तीन वर्षो से सनातन धर्म के प्रचार में हर वर्ष राज्य के विभिन्न धार्मिक स्थलों मे जा रही है। सभापती प्रेमगीरी महराज जूना अखाडा के राष्टीय अध्यक्ष का कहना है कि देश मे धर्म विरोधियों के द्वारा हिंदुओं के मंदिरों निशाना बनाया जा रहा था, सनातन धर्म को बचाने के लिये यह छड यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा बागेश्वर से शुरु होते हुये हरिद्वार होते हुये चार धाम के लिये जाती है। शंकराचार्य के मठ के मुकुन्दाचार्य द्वारा छड यात्रा को स्वागत कर यात्रा पर आये श्रदालुओं को मठ में स्थान दिया। इस अवसर पर शिवदत्त गिरी, विसम्वर भारती सहित कई साधु संत मौजूद थे।