राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती सप्ताह में महाविद्यालय में रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के एन. एस. एस. प्रभारी डॉ. संदीप कुमार द्वारा छात्र/छात्राओं को सरदार बल्लभ भाई पटेल के विषय में अवगत कराया कि कैसे पटेल जी ने देश को एक अखंड भारत बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। रन फ़ॉर यूनिटी के माध्यम से एकता एवं भाई चारे के संदेश दिया जाता है। महाविद्यालय में रन फ़ॉर यूनिटी के अंतर्गत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्र/छात्राओं ,प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। दौड़ प्रतियोगिता में छात्र- अनुज सिंह प्रथम स्थान, मनीष चंद द्वितीय स्थान, विवेक तृतीय स्थान पर रहे जबकि छात्राओं में सपना, प्रियंका, संजना क्रमशः प्रथम, द्वितीय ओर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य प्रो.ए. एन. सिंह जी ने रन फ़ॉर यूनिटी के अंतर्गत ,दौड़ प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं को बढ़ाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. बी.आर.भद्री, डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ. अनुरोध प्रभाकर कर्मचारी श्री मनोज सिंह राणा, श्री राजेन्द्र सिंह,श्री अनिल सिंह, श्री राजपाल सिंह, श्री रोशन लाल, उपस्थित रहे।