जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार ने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन में अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिए चलाए गए 13 एवं 14 नवंबर 2021 के बाद अब 27 एवं 28 नवंबर को विशेष शिविर लगाकर निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद को दिया गया मतदाता पंजीकरण का लक्ष्य प्राप्त करने का भरसक प्रयास किया जाएगा । इस हेतु लोगों को अपने-अपने बूथों में जाकर अपने नाम की पुष्टि कर लेनी आवश्यक है। उन्होंने आम जागरूक मतदाताओं से अपील की है कि वह अपना तथा अपने परिवार ,पड़ोस,रिश्तेदारी आदि स्थानों पर 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवक-युवतियों को पंजीकरण कराने हेतु प्रेरित करें । जनपद के 10 विधानसभा क्षेत्रों के 1873 बूथों पर विशेष शिविर के दूसरे रोज आज फार्म 6 के 10664, फार्म 7 के 1205, फॉर्म 8 के 1430 तथा फार्म 8 क के 22 फार्म भरे गए।
संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला अधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त बीएलओ को निर्देशित किया है कि वे अब कल 15, 16 एवं 17 नवंबर 2021 को घर-घर जाकर मतदाताओं के फार्म 6,7, 8 एवं 8 क को भरवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने बीएलओ को सख्त हिदायत दी कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद हेतु 200000 नए मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में जोड़े जाने में बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए इन कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत समस्त उप जिलाधिकारियों,तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों ने आज अपने-अपने क्षेत्रों के बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत स्तर पर जागरूकता लाने हेतु पोस्टर, पंपलेट, हैंड बिल, होर्डिंग्स, प्रतियोगिताओं सांस्कृतिक कार्यक्रमों व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराए जाने के निर्देश नोडल अधिकारी स्वीप को दिए हैं। उन्होंने जनपद के सभी नागरिकों को अपने-अपने मतदेय स्थल पर जाकर निर्वाचक नामावली में अपने परिवार के नामों की पुष्टि करने को कहा।