अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री के के मिश्रा के नेतृत्व में आज उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान संबंधित बीएलओ के माध्यम से नए मतदाताओं के पंजीकरण के फार्म 6 भरवाए गए।
इसी प्रकार से जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी और पितुवाला पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य ए के सक्सेना के नेतृत्व में भी पितुवाला में अध्ययनरत 18 से 19 आयु वर्ग के युवक-युवतियों के मतदाता सूची में पंजीकरण के फार्म 6 भरवाए गए।