आज दिनाँक 1 दिसम्बर 2021 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.ए.एन.सिंह जी के संरक्षण में, महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब एवं एन.एस.एस.इकाई के तत्वावधान में गोष्ठी और जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के एन.एस.एस.प्रभारी डॉ.संदीप कुमार द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। महाविद्यालय के छात्र अजय चंद द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य जी के रेड रिबन क्रोस बैच लगाकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित महाविद्यालय के प्राचार्य जी ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवियों, छात्र/छात्राओं से कहा कि हमें और हमारे समाज को इस एड्स जैसी खतरनाक बीमारी से जागरूक होना बहुत जरूरी है। आज भारत ही नही विश्व स्तर पर भी इस हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम किये जाते हैं। छात्र/छात्राओ को इस विषय से संबधित बचाव एवं संरक्षण के उपाय भी सुझाये गए।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संदीप कुमार ने रेड रिबन क्लब के उद्देश्य , एड्स दिवस से सम्बंधित जानकारी एवं वर्ष 2021 की एड्स की थीम के विषय से भी अवगत कराया। एड्स जनजागरूकता रैली का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य जी द्वारा रेड रिबन काट कर किया गया। महाविद्यालय के छात्र/ छात्राओं द्वारा ग्राम कांडी में एड्स जनजागरूकता रैली निकाली कर ग्रामीणों को एड्स के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. संजीव भट्ट, डॉ.बी.आर.भद्री, डॉ. संतोषी, डॉ. अंधरूति कर्मचारीगण श्री राजेन्द्र बिस्ट, श्री मनोज राणा, श्रीमती कुसुम, श्री अनिल सिंह, श्री रोशन लाल आर्य, श्री राजपाल श्री गंभीर एवं पूजा, आरती, कृष्णा, शालिनी, अजय, अनुज, मीनाक्षी, करीना, रेणु आदि छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।