राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को देहरादून पहुंचे, वह शनिवार को यहां आयोजित होने वाली भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) की पासिंग आउट परेड की सलामी लेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शाम चार बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वह सीधे राजभवन गए और वह रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे। राष्ट्रपति शनिवार की सुबह पासिंग आउट परेड (पीओपी) के लिए आईएमए पहुंचेंगे और वहां पर सादगी से प्रोग्राम में शामिल होंगे। CDS विपिन रावत के निधन के कारण आईएमए में सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया और केवल पीओपी को ही आयोजित किया जा रहा है।
राजधानी देहरादून आने के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और इसके लिए रूट प्लानभी जारी किया गया है। इसके साथ ही विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। जानकारी के मुताबिक परेड के बाद राष्ट्रपति राजभवन लौटेंगे और फिर यहां से वापस जाएंगे। तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के कारण11दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड सादगी के साथ आयोजित की जाएगी। अकादमी प्रशासन ने पीओपी से जुड़े सभी कार्यों को रद्द कर दिया है और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परेड की सलामी लेंगे। आईएमए में होने वाली परेड में जनरल बिपिन रावत को भी आना था था। वहीं जानकारी के मुताबिक अब इसमें आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवाणे भी आ सकते हैं।