राजकीय महाविद्यालय पौखाल, टिहरी गढ़वाल मे शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए नई पीटीए कार्यकारिणी का गठन प्राचार्य प्रोफेसर ए.एन. सिंह जी के संरक्षण में दिनाँक 20 दिसम्बर 2021 को संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो० ऐ. एन. सिंह जी ने कहा कि जन सहभागिता बढ़ाने, महाविद्यालय के सफल संचालन, छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा दिलाने तथा शिक्षक अभिभावकों के बीच बेहतर तालमेल बनाने के लिए पीटीए का गठन किया जाता है।
इस प्रक्रिया मे अभिभावक एवं शिक्षक दोनों की भागीदारी जरूरी होती है।
इस कार्यक्रम में सर्वसम्मति से श्री जयवीर सिंह रावत जी- अध्यक्ष,श्री शूरवीर सिंह रावत- उपाध्यक्ष, डॉ० संदीप कुमार- सचिव, श्रीमती कौसल्या देवी- उपमंत्री, श्रीमती मीना कैंतुरा को कोषाध्यक्ष , श्रीमती बसन्ती देवी एवं श्रीमती विसंबबरी देवी जी को सलाहकार चुना गया।
इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष श्री जयवीर सिंह रावत जी ने कॉलेज के प्रति अपने कार्यों एव दायित्वों को सभी के समकक्ष रखा। इसी क्रम में अध्यक्ष महोदय ने कॉलेज को उपलब्ध करवाये गए 10 कंप्यूटर सेट के लिए किए गए प्रयासों के प्रति अवगत करवाया,
इसके अलावा अध्यक्ष महोदय ने कॉलेज के लिए पेयजल का आर0ओ0, कालेज में स्नातकोत्तर विषयों की मान्यता दिलवाने के लिये भी आश्वासन दिया ।
कार्यक्रम में श्री जयवीर सिंह रावत, श्री हिकमत रावत श्री शीशपाल गुसाईं तथा अन्य चयनित सदस्यो ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के दौरान पीटीए समिति के संयोजक डॉ० संदीप कुमार तथा सदस्य डॉ० संजीव भट्ट एवं डॉ अनुरोध प्रभाकर ने पीटीए बैठको के उद्देश्यो पर चर्चा की तथा नई कार्यकारिणी का गठन में सहयोग किया। तथा, सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम मे महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉ.अंधरूति शाह , डॉ. संतोषी, कर्मचारीगण श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट, श्री मनोज राणा, श्री राजेन्द्र सिंह, श्रीमति कुसुम, श्री अनिल ,श्री राजपाल, श्री रोशन, छात्र-छात्रएं, अभिभावक जन एवं नवीन कार्यकारिणी अध्यक्ष तथा सदस्य तथा उप ग्राम प्रधान श्री हिकमत सिंह रावत, पूर्व प्रधान श्री शीशपाल गुसाईं उपस्थित रहे।