10 दिवसीय गांधी शिल्प बाजार का समापन हो गया।समापन के मौके पर निदेशक उत्तराखण्ड सरकार सुधीर नौटियाल ने मेले को सफल बताया। भारत भर से आये शिल्पकारों ने उनको जानकारी दी कि अधिकांश स्टॉल्स का काम अच्छा हुआ है। कुंछ ने बताया कि उनकी उम्मीद से ज्यादा समान बिका है इसीलिए उनके बनाये गये उत्पादों का वास्तव में बड़ा बाजार है। बार बार आने वाले इन शिल्पकारों के लिए हमेशा विभाग तत्पर है।इस अवसर पर गांधी शिल्प बाजार के आयोजक भारतीय ग्रामोथान के संचालक अनिल चन्दोला ने बताया कि सभी शिल्पकार बेहद खुश नजर आये।