आज दिनाँक 30 दिसम्बर 2021 को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ए.एन.सिंह जी के संरक्षण में महाविद्यालय की एन.एस.एस.इकाई के अंतर्गत धूम्रपान निषेद्ध एवं नशा उन्मूलन विषय पर संगोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. प्रभारी डॉ.संदीप कुमार एवं सह प्रभारी डॉ. अनुरोध प्रभाकर द्वारा किया गया।
संगोष्ठी में डॉ. संदीप कुमार ने सर्वप्रथम टिहरी गढ़वाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से आये डॉ रीना सिंह जो मनोवैज्ञानिक पद पर कार्यरत है , श्री कनिष्क काला जी, तथा दरम्यान सिंह रावत जी का स्वागत सम्मान किया तथा आज के कार्यक्रम के विषय से सभी को परिचित व अवगत करवाया।
इसी क्रम में श्री कनिष्क काला जी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों को सभी के समक्ष रखा,तथा नशा उन्मूलन एवं तम्बाकू मुक्ति हेतु सरकार द्वारा चलाये जा रही योजनाओं को छात्र छात्राओं को अवगत कराया। इसके पश्चात डॉ रीना सिंह जी ने छात्र-छात्राओ को नशे की लत को छुड़ाने हेतु राज्य स्तर पर चलाये जा रहे कार्यक्रम से अवगत कराया। तथा तम्बाकू सेवन से होने वाली सामाजिक दुषप्रभावों की जानकारियां छात्र-छात्राओं के साथ साझा की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की कई छात्राओं ने अपने जीवन से संबंधित अनुभवों को सभी के सम्मुख रखा। छात्रों की इस प्रतिभागिता से प्रेरित होकर कार्यक्रम में आये अतिथियों द्वारा सांत्वना पुरस्कार के रूप में मोमेंटो प्रदान किये गए।
इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए नशे के नुकसान से छात्रों को अवगत कराया।
प्राचार्य जी ने अपने संबोधन में छात्रों को अपने जीवन से संबंधित अनुभव को साझा किया। छात्र- छात्राओं को बताया कि किस प्रकार नशे की लत को दूर किया जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में कार्यशाला में सभी स्थान प्राप्त विजेताओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में 6 छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम स्थान, बी.ए.तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंका , बी. ए. तृतीय वर्ष की छात्रा सपना राणा को द्वितीय स्थान, तथा बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा स्मिता को तृतीय स्थान सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्राप्त किया। अंत मे कार्यशाला में आये सभी प्रतिभागियों को सूक्ष्म जलपान के बॉक्स वितरित किये गए I कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ. अनुरोध प्रभाकर व डॉ. संतोषी ने निर्णायक मंडल के रूप में कार्य किया। कार्यक्रम में कर्मचारीगण एवं कोमल, रेणु, सपना, शिवानी, अंजली, कविता, कामिनी, सविता, कृष्णा, किरण, मीनाक्षी, कृष्णा, सुमन आदि छात्र- छात्रायें उपस्थित रहे।