उत्तराखंड के लिए बुरी ख़बर। देवभूमि का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया है। 1/3 गोरखा राइफल्स के हवलदार व देहरादून के अनारवाला निवासी प्रदीप थापा शहीद हो गए हैं। वर्तमान में वह नगालैंड में तैनात थे। शुक्रवार सुबह को ड्यूटी के दौरान वह शहीद हो गए हैं।हवलदार प्रदीप का पार्थिव शरीर रविवार तक उनके पैतृक आवास पहुंच सकता है। बेटे की शहादत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के लोग शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।
गोरखा राइफल में तैनात 39 वर्षीय हवलदार प्रदीप थापा 19 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। वह अपने पीछे पत्नी सुजाता थापा के साथ दो बेटियां व एक बेटा छोड़ गए। उनकी बड़ी बेटी 12 साल की है, जबकि दूसरी बेटी दस साल की। बेटा एक साल का है। बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले ही वह छुट्टी पर घर आए हुए थे।धामी ने जवान की शहादत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि नागालैंड में मां भारती की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अनारवाला, देहरादून के हवलदार प्रदीप थापा को मेरा शत्-शत् नमन। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं और श्री थापा जी के इस बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।