चमोली जिले के अनुभव डिमरी ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में 37वीं रैंक प्राप्त कर न केवल परिवार का अपितु अपने गाँव, जिले के साथ पूरे उत्तराखंड का मान बढ़ाया है।
चमोली जिले के कर्णप्रयाग तहसील के अंतर्गत आने वाले डिम्मर ग्राम के चंद्रशेखर डिमरी के पुत्र अनुभव डिमरी ने आईएएस परीक्षा में सफलता प्राप्त की ।
अनुभव के पिता चंद्रशेखर डिमरी सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद रेलवे सुरक्षा में कोलकाता में नियुक्त हैं।
अनुभव ने 2019 में बीएससी कंप्यूटर साइंस किया। इसके बाद अनुभव ने आईएएस बनने का सपना देखा और यूपीएससी परीक्षाओ की तैयारियों में जुट गए।
अनुभव ने यूपीएससी 2020 की परीक्षा को उत्तीर्ण कर अपना सपना साकार किया है साथ ही राज्य का गौरव भी बढ़ाया है। डिम्मर गांव के निवासी इस खबर से काफी उत्साहित हैं कि उनके यहाँ ऐसे होनहार पुत्र है। डिम्मर ग्राम से काफी संख्या में लोग प्रतिष्टित सेवाओ में अपनी सेवा दे रहे हैं ।ऐसे में अनुभव डिमरी की सफलता से अन्य लोग भी प्रेरित हो रहे हैं।
अनुभव डिमरी का चयन IAS में हुआ, UPSC में 37वीं रैंक प्राप्त की
- Advertisement -