Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img

विधानसभा चुनावो की तैयारी के लिए डी एम देहरादून ने ली अधिकारियों की बैठक

More articles

- Advertisement -ad-msme-Middle
- Advertisement -width="500"


देहरादून दिनांक 09 जनवरी 2022 (जि.सू.का), जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने आज अपने कैम्प कार्यालय कक्ष में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन प्रक्रिया एवं प्रशिक्षण इत्यादि आयोजित समस्त कार्यक्रमों में कोविड आपदा के दृष्टिगत जारी एसओपी के अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि, दिए गए दिशा-निर्देशों का गम्भीरता से पालन करते हुए, सक्रियता से कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जनपद अन्तर्गत एफ0एस0टी0 एवं वी0एस0टी0 व लेखा टीम को सक्रिय करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए, जबकि आर0ओ0,ए0आर0ओ0 एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के अपने-अपने समस्त क्षेत्रों के सरकारी कार्यालय, भवन परिसर एवं सार्वजनिक स्थलों में लगाये गए राजनैतिक प्रकरणों के प्रचार सामाग्री बैनर, होर्डिंग, वाल पेंटिंग, पोस्टर इत्यादि को 24 घंटे के भीतर हटवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही निर्देशित किया कि इसी तरह निजी संपत्ति पर बिना अनुमति के लागाए गए पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि 48 घंटे के भीतर राजनीतिक प्रचार सामाग्री हटवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़ी निर्देश दिए गए कि कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

 

उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुमति के बिना कार्मिकों को अवकाश एवं मुख्यालय से बाहर न रहने की हिदायत दी। कहा कि निर्देशों के अनुपालन न करने वालों के विरूद्ध निर्वाचन आयोग की नियमावली के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात सभी कार्मिकों को निर्देशित किया कि कोविड संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु मास्क एवं सैनिटाइज का उपयोग अनिवार्य रूप से करेंगे। सामाजिक दूरी का पालन भी करेंगे। इसके उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से निर्वाचन के तहत की जा रही कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस.रावत, मुख्य कोषाधिकारी रोबिन चैधरी एवं उप कोषाधिकारी राजीव गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -ad-msme-Middle
Uttrakhand yuva mathotasav
-Advertisement-spot_img

-Advertisement-

Download Appspot_img

Latest

error: Content is protected !!