Saturday, April 5, 2025
spot_img
spot_img

उत्तराखंड क्रंति दल ने घोषित किये अपने विधानसभा प्रत्याशी

More articles

देहरादून -: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी दल सक्रिय हो गए है जहाँ राजनीतिक दलों में टिकट के लिए खिंच तान शुरू हो गई है वही उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) ने अपने 14 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। आज केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दूसरी सूची जारी की। और सभी को जीत की शुभकामनाएं दी ।


1- यमुनोत्री – रमेश चंद रमोला
2- गंगोत्री – जसवीर असवाल
3- घनसाली – कमल दास
4- नरेंद्र नगर – सरदार सिंह पुंडीर
5- चकराता – रामानंद चौहान
6- विकासनगर – प्रीति थपलियाल
7- सहसपुर – गणेश प्रसाद काला
8- राजपुर रोड – बिल्लू बाल्मीकि
9- नैनीताल – ओमप्रकाश
10- रामनगर – राकेश चौहान
11- भीमताल – हरिश चन्द्र राहुल
12- जागेश्वर, – मनीष सिंह नेगी
13- हरिद्वार – आदेश कुमार मारवाड़ी
14- सल्ट – राकेश नाथ गोस्वामी

 

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!