देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है। यहां तीन कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हो गए थे। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में एक कार सड़क पर पलट भी गयी।रिपोर्टस के अनुसार सड़क हादसा देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर सात मोड़ के पास हुआ. बताया जा रहा है कि देर रात को घना कोहरा था। इस दौरान सड़क पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था और दो कारें सात मोड़ के पास आमने-सामने से टकरा गई। इस दौरान तेज रफ्तार तीसरी कार भी दोनों कारों में जा टकराई। टक्कर लगने के बाद तीसरी कार सड़क पर ही पलट गई। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। कार में फंसे लोग जैसे-तैसे बाहर निकले।स्थानीय लोगों से हादसे की सूचना मिलते ही 108 सेवा भी मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल लेकर गई। घायलों की पहचान आल्टो सवार अमन कंडवाल (25 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी विकास मार्ग पौड़ी, उसका चचेरा भाई अनिकेत कंडवाल (26) पुत्र उत्तम सिंह और दूसरे वाहन में सवार शरण सिंह (25) पुत्र विजय सिंह निवासी गली नंबर नौ गंगा नगर ऋषिकेश के रूप में हुई है।