भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल 14 फरवरी को प्रातः 10:00 सपरिवार ज्योति (स्पेशल) स्कूल हरिद्वार रोड में मतदान करेंगे ।उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि निर्भीक होकर मतदान करें । निर्वाचन आयोग और कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने पहुंचे । स्वस्थ लोकतंत्र के इस महापर्व को हर्षोल्लास के साथ बनाएं ।अग्रवाल ने आज ऋषिकेश विधानसभा के आवास विकास, छिदरवाला, रायवाला, प्रतीत नगर, श्यामपुर भटोवाला खैरी कला, हरिपुर कला, साहब नगर, खांड गांव सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के भेंट मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए रणनीति बनाई ।
इस अवसर पर डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिह पोखरियाल, देवेंद्र नेगी, रविंद्र राणा, संजय शास्त्री, इंद्र कुमार गोदवानी, दिनेश सती, अरविंद चौधरी, गणेश रावत, सुमित पवार, शिव कुमार गौतम सुंदरी कंडवाल, भूपेंद्र रावत, कविता साहा, रवि शर्मा आदि सहित अनेक प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं पार्षदों के साथ चर्चा वार्ता की।