देहरादून के होटल सिटी स्टार में उदगार साहित्यिक एवम सामाजिक मंच की ओर से “दस्तक देते रहना” पुस्तक का विमोचन वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी के कर कमलों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल जी ने कहा कि साहित्य ही समाज को सही दिशा दे सकता है। उत्तराखंड में साहित्य का अच्छा व्यापक प्रचार-प्रसार हो रहा है। श्री अग्रवाल जी ने मौके पर मौजूद लेखकों से आग्रह किया कि अपने लेखन से समाज को निरंतर आपसी प्रेम, भाईचारे, राष्ट्रभक्त के लिये प्रेरित करते रहें।इस मौके पर श्री अग्रवाल जी ने माहिया छंद में लिखी पवन शर्मा कृत “दस्तक देते रहना” का विमोचन किया। कहा कि वाकई में इस पुस्तक के जरिये जीवन, मन, मेरा देश, प्रेम, प्रेरक, होली, भक्ति भाव, सुख-दुख, प्रकृति आदि विषयों पर लोगों को मार्गदर्शन मिलेगा के साथ ही इस अवसर पर लेखक पवन शर्मा जी को बधाई दी।
इस मौके पर पुस्तक के लेखक पवन शर्मा, वरिष्ठ कवि कृष्ण दत्त शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार बसन्ती मठपाल, मंच के अध्यक्ष शिव मोहन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमचन्द्र सकलानी, संयोजक आनंद सिंह, गीतकार रमेश रमन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीकांत श्री ने किया।