श्री केदारनाथ धाम में तापमान तकरीबन -4 डिग्री सेल्सियस तक भी चला गया था, ऐसे में बाबा के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु श्री केदारनाथ धाम पहुंचे हैं।इन श्रद्धालुओं की सुखद यात्रा कराये जाने के उद्देश्य से श्री केदारनाथ धाम में ड्यूटीरत पुलिस बल द्वारा उनकी हर सम्भव मदद की जा रही है।वर्तमान में वहां पर नियुक्त पुलिस बल का नेतृत्व कर रहे क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार द्वारा स्वयं मोर्चा सम्भालते हुए आये श्रद्धालुओं से मधुर संवाद स्थापित कर उनके बाबा के दर पर दर्शन कराये जाने में मदद की जा रही है।
अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार और अधीनस्थ पुलिस बल की तत्परता को श्री केदारनाथ धाम आये श्रद्धालुओं द्वारा सलाम किया गया है।आगमी दिवसों हेतु मौसम का पूर्वानुमान साफ रहने का है, हालांकि इतनी बारिश और बर्फवारी के बीच श्रद्धालुओं का जोश कम नहीं रहा है, परन्तु उनकी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए उनको जो जहां पर है, वहीं पर सुरक्षित रहने की अपील की गयी है।