देहरादून :- उत्तराखंड के दौरे पर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अगर उनकी सरकार उत्तराखंड में आती है तो वह किसानों और हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे साथ ही निजी स्कूलों की मनमानी पर भी नकेल कसेंगे।
केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में यह भी बताया कि कांग्रेस और बीजेपी बारी-बारी से राज्य को लूट रही है और एक दूसरे का भ्रष्टाचार छुपा रही है। उत्तराखंड के वासियों को कांग्रेस और बीजेपी के अलावा कोई और विकल्प नहीं मिलता इसलिए वह इन दो पार्टियों के पाटो के बीच पीस रही है।उत्तराखंड अगर ऊर्जा प्रदेश है तो क्यो नही उत्तराखंड में बिजली जैसी आधारभूत सेवाएं फ्री नही दी जा रही है।
केजरीवाल ने अगली बार आने का वादा किया साथ ही अगली वार्ता में आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री का चेहरा किसे बनाया जाएगा इसकी भी घोषणा करने की बात की। इस अवसर पर कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि हम नेगिटिव पॉलिटिक्स नही करेंगे।हम गवर्नेंस का अच्छा मॉडल लेकर आएंगे। दिल्ली में हमने ये साबित किया है आज दिल्ली का हर पढ़ा लिखा व्यक्ति आम आदमी पार्टी के साथ हैं।
प्रेस वार्ता में कर्नल अजय कोठियाल, प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया व अनेक सदस्य उपस्थित थे।