जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में नगर निगम द्वारा काटबंगला में राहत कार्य कराए जाने के पश्चात राजपुर रोड पर भारी बारिश से हुई संपत्तियों नालो खालो कई स्थानों का निरीक्षण तकनीकी अधिकारियों , तथा वहां के क्षेत्रीय पार्षदों के साथ किया. जाखंड क्षेत्र, खाला गांव, डी आई टी कॉलेज के सामने, तथा जोड़ी गांव आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया और इंजीनियरिंग विभाग क्षतिग्रस्त पुस्त और नालों का प्राक्कलन आपदा मद के लिए तैयार किए जाएंगे।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आपदा प्रभावित क्षेत्र काट बंगला में खाद्य रसद आपूर्ति की जा रही है। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा आज प्रभावितों हेतु प्राइमरी स्कूल काट में प्रभावित परिवारों को चाय बिस्कुट के साथ ही खाद्य सामग्री वितरित की गई।