Tuesday, April 1, 2025
spot_img
spot_img

रिलायंस ज्वैलरी शोरूम डकैती प्रकरण में दून पुलिस की टीम द्वारा 2 लाख के ईनामी मुख्य अभियुक्त प्रिंस कुमार को वैशाली बिहार से गिरफ्तार कर शनिवार को देहरादून पुलिस द्वारा ट्रांजिट रिमाण्ड पर देहरादून लाया गया।

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

प्रदेश की राजधानी में हुई रिलायंस ज्वैलरी शोरूम डकैती प्रकरण में दून पुलिस की टीम द्वारा 2 लाख के ईनामी मुख्य अभियुक्त प्रिंस कुमार को वैशाली बिहार से गिरफ्तार कर शनिवार को देहरादून पुलिस द्वारा ट्रांजिट रिमाण्ड पर देहरादून लाया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त प्रिंस कुमार द्वारा बताया गया कि बिहार जेल मे बंद अभियुक्त शशंाक व सुबोध के कहने पर उसने अपने अन्य साथियों अभिषेक, विक्रम, राहुल व अविनाश के साथ 9 नवंबर को रिलायंस शो रूम में डकैती की घटना को अजांम दिया।

घटना करने हेतु 31अक्तुबर को अभियुक्त प्रिंस गैंग के अन्य साथियों अभिषेक, विक्रम, राहुल व अविनाश के साथ बिहार से सहारनपुर आये। सहारनपुर में अभियुक्त प्रिंस व अभिषेक उतर गये व अन्य अभियुक्त अम्बाला चले गये थे। जिसके उपरान्त अभियुक्त अभिषेक के साथ आकर अनिल गेस्ट हाउस में रूका व अपने गैंग के अन्य साथियों से प्राप्त मोटर साइकिल व आर्टिगा कार के साथ लेकर 9 नवंबर की सुबह ही रिलायंस शोरूम में घटना करने के पश्चात लूटी गई ज्वैलरी से भरे बैग को राहुल व अविनाश की मोटर साइकिल में रखवाकर पूर्व में रैकी कर निर्धारित किये गये रूट के रास्ते सहसपुर क्षेत्र में पहुंचे जहां पुलिस की सघन चैकिंग की जानकारी प्राप्त होने पर घटना में शामिल कार व दोनो मोटर साइकिलों को वहीं जगंल में छोडकर प्रिंस ई-रिक्शा से पोंटा साहिब की तरफ निकल गया। पोंटा साहिब से राहुल व अविनाश ज्वैलरी लेकर चले गये विक्रम और अभिषेक अलग-अलग माध्यमों से बिहार पहुंच गये।

इस घटना की रैकी पूर्व में पांचो द्वारा की गई थी तथा इस दौरान हम लगभग 28 दिनों तक सेलाकुई में किराये पर रहे थे। घटना को अजांम देने की पूरी योजना चरणबद्ध तरीके से शंशाक व सुबोध द्वारा व्हाट्सअप व अन्य माध्यमों से हमें दी जा रही थी। माह जून में महाराष्ट्र सांगली में रिलायंस शोरूम में प्रिंस ने छोटू उर्फ प्रताप राणा व अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था, घटना में प्रयोग की गई दोनों मोटर साइकिलों को अभियुक्त प्रिंस द्वारा कर्नाटक से फर्जी आधार कार्ड पर खरीदा गया था। अभियुक्त प्रिसं द्वारा वर्ष 2019 में अपने अन्य साथियों के साथ मनीष सिंह उर्फ तेलिया को हाजीपुर कोर्ट में गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया था, उस घटना में बिहार पुलिस का एक कान्सटेबल भी गोली लगने से घायल हुआ था। जेल में बदं सुबोध के कहने पर ही उक्त घटना को अंजाम दिया गया था। वर्ष 2020 में अभियुक्त प्रिंस, लव सिंह मुखिया की हत्या के अपराध में भी शामिल था। हत्या के अपराध में जेल में रहने के दौरान अभियुक्त प्रिंस की मुलाकात शशांक व सुबोध से हुई व उनके गैंग के सदस्य के रूप में प्रिंस कार्य करने लगा था।

अभियुक्त गिरफ्तार

01: प्रिंस कुमार पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी: ग्रा0 पानापुर दिलावर पुर थाना बिदुपुर वैशाली बिहार।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास…

01- मुकदमा अपराध संख्या 466/2019 थाना हाजीपुर धारा 341/342/307/34 आईपीसी

02-मुकदमा संख्या 172/2020 धारा 302/120इ/34 आईपीसी थाना बिदुपुर

03-मुकदमा अपराध संख्या 181/2020 धारा 25 आर्म्स एक्ट (1-इ)9,26,35,2022,23,24,27,24(9)/29 NDPS ACT

4-मुकदमा सांगली महाराष्ट्र 424/395 आईपीसी

5-मुकदमा कोतवाली देहरादून 520/23 धारा 395 आईपीसी

पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण इस प्रकार है…

1-विशाल कुमार पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी पानापुर दिलावरपुर थाना विदुपुर वैशाली

2-अमृत कुमार पुत्र सुरेश सिंह निवासी इनायतपुर परबोधि थाना सराय वैशाली बिहार

3-(मुख्य अभियुक्त) अखिलेश कुमार (21)उर्फ अभिषेक उर्फ गांधी पुत्र स्व वैदनाथ सिंह नि- ग्राम बसंतपुर पोस्ट – मथुरापुर, जिला थाना बाजपटही, जिला सीतामढी, बिहार,

4- कुन्दन कुमार (29)पुत्र कामेश्वर प्रसाद निवासी – विसम्भरापुर पोस्ट – मधुबनी, थाना साहेबगज, जिला मुज्जफरपुर, बिहार,

5- मोहम्मद आदिल खान (29)पुत्र स्व0 मतलूब असगर निo – मौहल्ला मिल्लट नगर स्टार computer Intitute के सामने फुलवारी शरीफ थाना फुलवारी शरीफ, पटना, बिहार,

6- आशीष कुमार (23)पुत्र सुनील सिंह निo बल्थी नरसिंह, थाना साहेबगंज, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार,

7-अकबर (25)पुत्र जाहिद निवासी फैयाज नगर थाना सैद नागली, जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश,

8-(मुख्य अभियुक्त) विक्रम कुमार कुशवाहा(34) पुत्र राम प्रवेश सिंह निवासी: ग्राम पानापुर दिलावरपुर थाना बिदुपुर, वैशाली बिहार,

09- चंदन कुमार (19)उर्फ सुजीत पुत्र राम प्रसाद पासवान निवासी ग्राम मिर्जापुर, थाना अहियापुर, जिला मुजफ्फरपुर बिहार।

आपको बता दें कि देहरादून रिलायंस ज्वैलरी शोरुम डकैती में मुख्य अभियुक्त अभिषेक उर्फ गांधी द्वारा अप्रैल 2023 में रायगंज पश्चिमबंगाल में रिलायंस ज्वैलरी शोरुम में डकैती की घटना में शामिल था इसके सम्बन्ध में रायगंज पुलिस को सूचना दी गई । तथा अभियुक्त प्रिंस द्वारा माह जून 2023 में सांगली महाराष्ट्र में रिलायंस ज्वैलरी शोरुम में डकैती की घटना में शामिल था जिसकी सूचना सांगली महाराष्ट्र पुलिस को दी गई है।

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!