परिवार के साथ मथुरा से मसूरी घूमने आई किशोरी वापस लौटते वक्त देहरादून रेलवे स्टेशन से लापता हो गई। परिजनों की तहरीर पर जीआरपी थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। किशोरी को पुलिस ने फरीदाबाद के गेस्ट हाउस से बरामद किया है। वहां वह मथुरा जिले के ही एक युवक के साथ मिली जो नाई का काम करता है । आरोपी ने वहां छात्रा के साथ दुष्कर्म भी किया।जीआरपी थाना अध्यक्ष डीएस राणा ने बताया कि मथुरा के परिवार ने 3 मार्च को गुमशुदगी दर्ज कराई कि वह मसूरी से ट्रेन से वापस मथुरा जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उनकी एक 17 वर्षीय बेटी लापता हो गई। रेलवे स्टेशन पर तलाश की तो उसका कुछ पता नहीं लगा।
इसके बाद आईएसबीटी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो वहां वह दिखाई दी।उसके बाद पुलिस ने जानकारी जुटाई और फरीदाबाद के गेस्ट हाउस से लड़की को मथुरा के ही नाई का काम करने वाले युवक के साथ एक कमरे से बरामद किया। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह पिछले 3 साल से उसके संपर्क में था और जब वह मसूरी घूमने आई तो वह भी आया था।इस दौरान मौका पाते ही उसने छात्रा को परिवार से अलग किया। आरोपी का नाम इमरान है।