Wednesday, November 20, 2024
spot_img
spot_img

दिन से ही जारी है छापेमारी की कार्यवाही

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com
- Advertisement -ad-msme-Middle
- Advertisement -width="500"

विकासनगर
ग्राम सुद्धोवाला में स्थित अनुज्ञापी भुवन चन्द जोशी को आवंटित विदेशी मदिरा की दुकान का ऑवर रेटिंग के संबंध में दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रॉयल स्टैग क्लासिक विक्सी की बोतल खरीदी गयी। जिसका रेट लिस्ट में 810/- रूपये मूल्य अंकित है किन्तु दुकान में तैनात सैल्समैन के द्वारा 820/- रूपये वसूल किये गये। सैल्समैन के द्वारा 10 रूपये/ अधिक वसूल किये गये। स्टॉक रजिस्टर – दिनांक 24.09.2024 तक का भरा गया है।

ग्राम सेलाकुई में स्थित अनुज्ञापी भगवान सिंह पंवार को आवंटित विदेशी मदिरा की दुकान का ऑवर रेटिंग के संबंध में दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 1 बोतल बीयर तथा 1 हॉफ ब्लैण्डर प्राईड की बोतल खरीदी गयी। जिनका रेट लिस्ट में 245/- रूपये (बीयर) तथा 515/- रूपये (1/2 बोतल) मूल्य अंकित है किन्तु दुकान में तैनात सैल्समैन के द्वारा 250/- रूपये तथा 520 कुल 770 रूपये वसूल किये गये। सैल्समैन के द्वारा 10 रूपये / अधिक वसूल किये गये। –

ग्राम सेलाकुई में स्थित अनुज्ञापी अनुराधा को आवंटित देशी मदिरा की दुकान का ऑवर रेटिंग के संबंध में दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। उक्त मदिरा की दुकान में ऑवर रेटिंग नही पायी गयी, किन्तु स्टॉक रजिस्टर पूर्ण नही पाया गया।

ग्राम कण्डोली में स्थित सौरभ मक्कड़ पुत्र अनिल मक्कड़ निवासी एकता विहार लेन-9 सहस्त्रधारा द्वारा संचालित स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया। स्टोर इंचार्ज द्वारा अवगत कराया गया कि हमारे स्टोर पर एम०आर०पी० पर विक्रय की जाती है। इसके नीचे नही बेच सकते है। स्टोर पर कोई रेट लिस्ट नहीं लगी है। इनके द्वारा अवगत कराया हमारे यहां कोई रेट लिस्ट नहीं होती है। दुकान पर कोई स्टॉक रजिस्टर नही है।

रेड लेवल बोतल का मुल्य 2200/- रूपये, बोतल पर कोई रेट अंकित नही है।- ग्राम कण्डोली निकट गुसाई गॉव अक्षय नैनवाल पुत्र धर्मानन्द नैनवाल निवासी कण्डोली द्वारा संचालित दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। दुकान स्वामी द्वारा बताया गया हम प्रिन्ट रेट पर विक्रय करते है। कुछ ब्राण्ड पर रेट नही आते है। रेट लिस्ट नही लगी है। वर्तमान में स्टॉक रजिस्टर नही मिला अवगत कराया गया कि एक्साईज विभाग में जमा है।

डोईवाला
राजस्व उप निरीक्षक एवं संग्रह अमीन डोईवाला के द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 26.10.2024 को समय 02.00 से 03:00 बजे अपरान्ह तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत देशी/विदेशी मदिरा फुटकर आबकारी ठेके का औचक निरीक्षण किया गया।

1- अनुज्ञापी ममता सिंह फुटकर देशी स्थान लालतप्पड़ का औचक निरीक्षण राजस्व उप निरीक्षक माजरीग्रान्ट द्वारा किया गया। मौके पर अनुज्ञापी उपस्थित मिलें। निरीक्षण से पूर्व गोपनीय रूप से एक बोतल बियर बटवाईजर की एक बोतल क्रय की गई जिसका भूगतान गूगल-पे के माध्यम से 260/- किया गया। जबकि उक्त बोतल पर प्रिन्ट रेट 245/- रूपये अंकित था। तथा एक बोतल मालटा 350 में विक्रय किया जा रहा है। जबकि प्रिन्ट रेट 340/ रुपये अंकित है। प्रिंट रेट से 15 रूपये अधिक बियर बटवाईजर एवं मालटा 10 रूपये अधिक विक्रय किया जा रहा है। सी०सी०टी०वी० लगा हुआ था, दुकान खुलने का समय अंकित है तथा 18 वर्ष से कम आयु वर्ग को शराब नही मिलेंगी अंकित है।

अनुज्ञापी के द्वारा अपूर्ण रेट लिस्ट चस्पा की गई है।

1- 2- स्टोक पंजिका में सफेदी / व्हाइटनर का प्रयोग अधिक किया है।

3- बार कोड रीडर मशीन चलित अवस्था में नही पाई गयी।

4- प्रिंट रेट से 15 रूपये अधिक बियर बटवाईजर एवं मालटा 10 रूपये अधिक विक्रय किया जा रहा है।

2- अनुज्ञापी श्री गणेश सिंह एवं राजेन्द्र सिंह फुटकर विदेशी स्थान भानियावाला का राजस्व उप निरीक्षक मारखमग्रान्ट डोईवाला द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर अनुज्ञापी के प्रतिनिधि उपस्थित मिलें किन्तु उनके द्वारा अपना नाम नही बताया गया। निरीक्षण से पूर्व गोपनीय रूप से एक बोतल दुबर्ग बीयर की क्रय की गई जिसका भूगतान गूगल पे के माध्यम से 200/- किया गया। जबकि उक्त बोतल पर प्रिन्ट रेट 195/- रूपये अंकित था। प्रिंट रेट से 05 रूपये अधिक बियर पर एवं मैक्डवल का मूल्य 660 अंकित है जबकि 670 गूगल पे के माध्यम से क्रय किया गया है। स्टोक रजिस्टर के मिलान पर सही पाया गया।
निरीक्षण के दौरान

1- स्टोक पंजिका में सफेदी / व्हाइटनर का प्रयोग अधिक किया है।

2- बार कोड रीडर मशीन चलित अवस्था में नहीं पाई गयी।

ब्लैक डॉग 8 इयर का मुल्य 410/- रूपये, प्रिन्ट भी 410/- रूपये है।
प्रति बोतल बियर पर 05 रूपये एवं एक बोतल मैक्डवल पर 10 रूपये अतिरिक्त लिये जाना पाया गया है।

4- सी०सी०टी०वी० नही लगा हुआ था।

5- दुकान खुलने का समय अंकित नहीं है।

6- 18 वर्ष से कम आयु वर्ग को शराब नही मिलेंगी अंकित नही है।

3- ममता सिंह अनुज्ञापी फुटकर देशी स्थान डोईवाला का संग्रह अमीन डोईवाला द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर अनुज्ञापी के प्रतिनिधि उपस्थित मिलें। निरीक्षण से पूर्व गोपनीय रूप से अपने अधीनस्थ कार्मिकों के रूप से एक बोतल मालटा क्रय की गई जिसका भुगतान गूगल-पे के माध्यम से 350/- किया गया। जबकि उक्त बोतल पर प्रिन्ट रेट 340/- रूपये अंकित था। प्रिंट रेट से 10 रूपये अधिक पर विक्रय किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान
1- अनुज्ञापी के द्वारा रेट लिस्ट अपूर्ण चस्पा किया गया है।

2- स्टोक पंजिका में सफेदी / व्हाइटनर का प्रयोग अधिक किया है।

3- दुकान खुलने का समय अंकित नही है।

4- प्रति बोतल 10 रूपये अतिरिक्त लिये जाना पाया गया है।

4- अनुज्ञापी ममता सिंह फुटकर देशी स्थान डोईवाला का संग्रह अमीन डोईवाला द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर अनुज्ञापी स्वयं उपस्थित नही मिलें। सी०सी०टी०वी० नही लगा हुआ था। निरीक्षण से पूर्व गोपनीय रूप से अपने अधीनस्थ कार्मिकों के रूप से एक बोतल बटवाईजर क्रय की गई जिसका भुगतान गूगल पे के माध्यम से 200/- किया गया। जबकि उक्त बोतल पर प्रिन्ट रेट 185/-रूपये अंकित था। प्रिंट रेट से 15 रूपये अधिक पर विक्रय किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान

1- अनुज्ञापी द्वारा रेट लिस्ट चस्पा है परन्तु सभी ब्रेड के नाम अंकित नहीं की गई है।

2- स्टोक पंजिका में सफेदी / व्हाइटनर का प्रयोग अधिक किया है।

3- प्रति बोतल 15 रूपये अतिरिक्त लिये जाना पाया गया है।

4- दुकान खुलने का समय अंकित नही है।

- Advertisement -ad-msme-Middle
Uttrakhand yuva mathotasav
-Advertisement-spot_img

-Advertisement-

Download Appspot_img

Latest

error: Content is protected !!