विधानसभा चुनाव से पहले ही बी जे पी को एक बड़ी कामयाबी मिली है । हम बात कर रहे हैं समाजवादी पार्टी की सदस्य अपर्णा यादव अर्थात मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू । अपर्णा यादव ने आज विधिवत रूप से भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। राजनीतिक पंडितों की माने तो यादव परिवार में कुछ भी सही नही चल रहा है। जहां बड़ी बहू डिम्पल यादव को समाजवादी पार्टी में महत्व दिया जाता है वही छोटी बहू अपर्णा यादव को तरजीह नही दी जाती। लिहाजा आज अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी से अपनी राह जुदा कर दी है।
राजनीतिक हलकों में यह माना जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य को समाजवादी पार्टी में लिया गया अब इसकी भरपाई समाजवादी पार्टी की बहू से पूरी करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने मौके पर चौका मार कर साबित कर दिया है कि वे ऐसे कई और चौके मारकर विपक्षी दलों को चौका सकते हैं। फिलहाल जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं एक पार्टी से दूसरी पार्टी में नेताओ का आना जाना लगा ही रहेगा।
मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल
- Advertisement -